Home » Blog » नेपाल के मधेश में हिंसा: सरोज कुमार यादव CM नियुक्ति पर जनकपुरधाम CM ऑफिस में तोड़फोड़, विधायकों ने फर्नीचर फेंका

नेपाल के मधेश में हिंसा: सरोज कुमार यादव CM नियुक्ति पर जनकपुरधाम CM ऑफिस में तोड़फोड़, विधायकों ने फर्नीचर फेंका

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली.  नेपाल के मधेश प्रांत में सोमवार को भारी हिंसा भड़क गई। CPN-UML के संसदीय दल नेता सरोज कुमार यादव को प्रांतीय प्रमुख सुमित्रा सुबेदी भंडारी द्वारा शुक्रवार सुबह महोत्तरी के बर्दीबास होटल में अचानक मुख्यमंत्री नियुक्त करने के बाद जनकपुरधाम स्थित CM ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ हुई।

गाजा संघर्ष में मिस्र-कतर की साझा पहल: युद्धविराम को स्थायी बनाने पर जोर, वेस्ट बैंक बस्तियों पर निंदा

नेपाली कांग्रेस (NC), जनता समाजवादी पार्टी (JSP), लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (LSP) के कार्यकर्ताओं ने सड़कें जाम कीं, टायर जलाए और मधेश भवन में घुसकर फर्नीचर फेंका, राष्ट्रीय ध्वज उतारा।

पृष्ठभूमि:

  • LSP नेता जितेंद्र सोनल अनुच्छेद 168(2) के तहत CM थे, लेकिन 8 नवंबर को विश्वास मत हासिल नहीं कर सके।
  • अनुच्छेद 168(3) के तहत UML के सरोज यादव को नियुक्ति।
  • शपथ ग्रहण आधिकारिक मुख्यालय से दूर होटल में, जिसे ‘असंवैधानिक’ बताया जा रहा है।
  • UML के भीतर असंतोष: कोई आंतरिक चर्चा नहीं हुई।

टी20 विश्व कप 2026: सेमीफाइनल कोलकाता-एहमदाबाद में, फाइनल पर अनिश्चितता; ICC ने 8 वेन्यू चुने, इटली डेब्यू

हिंसा की घटनाएं:

  • प्रदर्शनकारियों ने CM को मधेश भवन में घुसने से रोका।
  • विधायक शामिल: NC सांसद ने ध्वज उतारा, फर्नीचर तोड़ा।
  • वीडियो वायरल: सरकारी कर्मचारी रिकॉर्ड फाइल बचाने की कोशिश में पीटा गया।

प्रांतीय दलों में गहरे मतभेद। स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस तैनात।