Home » Blog » कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन: बांग्लादेश NSA खलीलुर रहमान दिल्ली पहुंचे, डोभाल की मेजबानी में 7वीं बैठक शुरू

कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन: बांग्लादेश NSA खलीलुर रहमान दिल्ली पहुंचे, डोभाल की मेजबानी में 7वीं बैठक शुरू

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली.  कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक गुरुवार को नई दिल्ली में शुरू हुई। भारत के एनएसए अजीत डोभाल की मेजबानी में हो रही इस बैठक में बांग्लादेश के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर खलीलुर रहमान भी शामिल हुए।

ल्हासा में खुला शीत्सांग ग्रामीण पुनर्जीवन उत्पाद केंद्र: याक मांस से थांगखा तक, तिब्बती उत्पादों का नया हब

बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर चल रहे तनाव के बीच खलीलुर रहमान की दिल्ली यात्रा पर सबकी नजरें टिकी हैं। बांग्लादेशी हाईकमीशन ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “बांग्लादेश के NSA खलीलुर रहमान इस बैठक में शिरकत कर रहे हैं, जिन्हें एनएसए अजीत डोभाल ने आमंत्रित किया था।”

इसके अलावा मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका के NSA और सेशेल्स (पर्यवेक्षक) तथा मलेशिया (अतिथि) भी बैठक में मौजूद हैं।

बैठक के प्रमुख एजेंडा:

  • समुद्री सुरक्षा और संरक्षा
  • आतंकवाद एवं कट्टरपंथ का मुकाबला
  • साइबर सुरक्षा और क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा
  • अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध पर रोक
  • मानवीय सहायता एवं आपदा राहत
  • 2026 के लिए CSC रोडमैप और कार्ययोजना

विदेश मंत्रालय के अनुसार, CSC का उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना है। पिछले साल दिसंबर में मॉरीशस में छठी बैठक हुई थी, जबकि अगस्त 2024 में श्रीलंका में संस्थापक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हुए थे।

गुरुनानक देव जी का 356वां प्रकाश पर्व: 70 भारतीय सिख तीर्थयात्री बांग्लादेश रवाना

बांग्लादेश NSA की मौजूदगी को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शेख हसीना के प्रत्यर्पण मुद्दे पर कोई द्विपक्षीय बातचीत होती है या नहीं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

ALSO READ THIS :  अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल दिवाली स्पेशल सेल: सैमसंग गैलेक्सी S25 पर धांसू डील्स, लॉन्च प्राइस से 20,000 रुपये तक की छूट!

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें