Home » राजकाज » औरैया: यूट्यूबर आकांक्षा ने पीएम मोदी-सीएम योगी को सिलेंडर से उड़ाने की धमकी पर माफी मांगी, पुलिस ने दी चेतावनी

औरैया: यूट्यूबर आकांक्षा ने पीएम मोदी-सीएम योगी को सिलेंडर से उड़ाने की धमकी पर माफी मांगी, पुलिस ने दी चेतावनी

Facebook
Twitter
WhatsApp

औरैया.  बेला कस्बा की यूट्यूबर आकांक्षा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिलेंडर से उड़ा देने की धमकी देने वाले वीडियो पर गुरुवार को दूसरा वीडियो जारी कर माफी मांग ली। महिलाओं की सुरक्षा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले पहले वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई से घबराई आकांक्षा ने अपनी गलती स्वीकार की। थाना प्रभारी ने कहा कि भविष्य में ऐसी हरकत पर सख्त मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कर्नाटक कांग्रेस में सत्ता संघर्ष: शिवकुमार को इंतजार, सिद्धारमैया बने रहेंगे – हाईकमान ने साफ संकेत दिए

घटना का विवरण: धमकी भरा वीडियो और पुलिस का त्वरित एक्शन

आकांक्षा ने पहले वीडियो में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा था, “पीएम और सीएम ने जो सिलेंडर दिए हैं, उसी से बांधकर उन्हें उड़ा दो।” इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री की मां और पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, और स्थानीय पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया।

बेला थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया, “युवती के दोनों वीडियोों को देखा और सुना गया। उसने अपनी गलती मान ली और माफी मांग ली। यह एक गंभीर मामला था, लेकिन माफी के बाद फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।” उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी उकसावा भरी सामग्री अपलोड करने पर आईपीसी की धारा 153A (समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना) और 505 (सार्वजनिक शांति भंग करने वाली अफवाहें) के तहत मुकदमा दर्ज होगा।

आकांक्षा ने दूसरे वीडियो में कहा, “मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। गुस्से में गलत शब्द कह दिए। सभी से क्षमा मांगती हूं।” वीडियो में वह रोती नजर आईं और पुलिस के आने का जिक्र किया।

सोशल मीडिया पर बहस: यूट्यूबर्स की जिम्मेदारी पर सवाल

यह घटना सोशल मीडिया पर बहस छेड़ रही है। एक तरफ यूजर्स आकांक्षा की माफी को स्वीकार कर रहे हैं, वहीं कई ने यूट्यूबर्स की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “गुस्से में वीडियो बनाना आसान है, लेकिन उसके नतीजे भुगतने पड़ते हैं।” भाजपा समर्थक नेता ने इसे “राजनीतिक उकसावा” बताते हुए पुलिस की तारीफ की।

कोयंबटूर में पीएम मोदी ने जारी की पीएम-किसान की 21वीं किस्त: 9 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपये

औरैया एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी सामग्री पर नजर रखी जा रही है। “हम यूट्यूबर्स को सलाह देते हैं कि वीडियो बनाते समय कानूनी सीमाओं का ध्यान रखें।” यह मामला कर्नाटक के एक फिनफ्लुएंसर की हालिया घटना से मिलता-जुलता है, जहां सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के हस्तक्षेप के बाद माफी मांगी गई थी।

आकांक्षा का चैनल महिलाओं के मुद्दों पर केंद्रित है, लेकिन इस वीडियो ने उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाया। फिलहाल, मामला शांत हो गया है, लेकिन पुलिस निगरानी रखेगी।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें