Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में प्रदूषण विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई पेपर मिलों पर छापा, RDF ट्रकों से सैंपल जब्त

मुजफ्फरनगर में प्रदूषण विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई पेपर मिलों पर छापा, RDF ट्रकों से सैंपल जब्त

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के तीखे विरोध प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम हरकत में आई। रविवार शाम भोपा रोड पर ताबड़तोड़ छापेमारी से पेपर मिल मालिकों में हड़कंप मच गया।

कई पेपर मिलों में धावा

स्थानीय प्रदूषण अधिकारी गिरीश चंद्रा के नेतृत्व में AE कुंवर संतोष कुमार ने टीम संभाली। JE संध्या शर्मा, JE राजा गुप्ता समेत पूरी फोर्स के साथ भोपा रोड की शाकुंभरी पल्प एंड पेपर, तिरुपति बालाजी फाइबर्स, गर्ग डुप्लेक्स एंड पेपर्स मिल्स और सिद्धबली पेपर्स मिल जैसी कई बड़ी पेपर मिलों पर छापा मारा।

ईंधन और APCS की कड़ी जांच

टीम ने बॉयलर में इस्तेमाल ईंधन की गहन जांच की। एयर पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम (APCS) की कार्यक्षमता परखी। मिलों में धुआं उगलते चिमनियों और कचरे के ढेर पर उठ रहे सवालों के जवाब तलाशने निकली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम की कार्रवाई से मालिकों के होश उड़ गए।

RDF की सैंपलिंग

इसके बाद टीम रविवार दोपहर ARTO द्वारा कब्जे में लिए RDF से लदे ट्रकों की पार्किंग में पहुंची। भोपा रोड किनारे बनी इस पार्किंग में लखनऊ से आए ट्रकों से RDF के सैंपल लिए गए। ये सैंपल सरकारी लैब भेजे जाएंगे। अगर रिपोर्ट में RDF मानकों की विपरीत आए या गैर-कानूनी सामग्री मिली तो बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है!

जारी रहेगा अभियान, होगी कार्रवाई

RO गीतेश कुमार चंद्रा ने बताया कि अगर RDF मानकों के विपरीत पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिस फैक्ट्री में RDF मानकों के विपरीत दोहन होते पाया गया या फ़िर एयर पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम (APCS) मानकों के अनुसार काम करते नहीं पाया गया, उसे सील किया जाएगा।

ALSO READ THIS :  मुज़फ़्फ़रनगर में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, पुलिस ने दिन निकलते ही कर दिया एनकाउंटर

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें