Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » UP: मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी और मासूम बेटी समेत तीन की मौत, बेटे की हालत गंभीर

UP: मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी और मासूम बेटी समेत तीन की मौत, बेटे की हालत गंभीर

Muzaffarnagar Jansath Bypass Tragic Accident
Facebook
Twitter
WhatsApp

एक पल में टूट गया पूरा परिवार! ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर बाइक सवार सोनू, पत्नी राधिका और 10 साल की बेटी रिया की दर्दनाक मौत, छोटा बेटा काला जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहा


 

मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड बाईपास ओवरब्रिज के नीचे रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मेरठ की तरफ जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक सामने आया और उसने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सोनू, उसकी पत्नी राधिका और उनकी 10 वर्षीय बेटी रिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

6 साल का बेटा काला गंभीर

हादसे में परिवार का 6 वर्षीय बेटा काला बुरी तरह घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद आनंद हॉस्पिटल, भोपा रोड रेफर कर दिया।

 

Muzaffarnagar Jansath Bypass Tragic Accident

 

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और घायल बच्चे को बेहतर इलाज दिलाने की जिम्मेदारी खुद ली। राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल में बच्चे का हाल-चाल जाना और फिर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों से बातचीत कर उपचार की पूरी जानकारी ली।

 

धर्मेंद्र मलिक ने जताई अपनी हत्या की आशंका! बोले, “कचरा माफिया ले सकते हैं मेरी जान”, पेपर मिलों पर दो दशक पुरानी गैंगवार का भी तंज!

 

मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने और घायल के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में कोतवाली पुलिस ने महज 15 मिनट में ‘पैदा’ कर दी स्कूटी! पढ़िए क्या है पूरा मामला

 

Muzaffarnagar Jansath Bypass Tragic Accident

 

पुलिस की जांच शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को मुख्य कारण बताया जा रहा है।

 

मौके पर पहुंचे अधिकारी

 

मामले की जानकारी मिलते ही डीएम उमेश कुमार मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ नई मंडी राजू कुमार साव और नई मंडी कोतवाली प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए और हादसे की वजह जानने की कोशिश की। अधिकारियों ने यातायात नियमों के पालन की अपील की।

 

मुजफ्फरनगर में RDF पर घमासान: फैक्ट्री मालिकों के बाद ट्रांसपोर्टर्स का आरोप, “किसान नेता ट्रक पकड़कर डिमांड कर रहे”

 

इलाके में शोक की लहर

इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग और परिजन दुखी हैं। जानसठ बाईपास पर तेज गति और लापरवाही से हादसे आम हो गए हैं। लोग सड़क सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

जागरूकता का संदेश

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अहमियत को याद दिलाता है। तेज रफ्तार, लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी से हर साल सैकड़ों परिवार उजड़ जाते हैं। परिवारों से अपील है कि सड़क पर सावधानी बरतें, हेलमेट पहनें और बच्चों को सुरक्षित रखें। प्रशासन से मांग है कि ऐसे हाईवे पर स्पीड गन, कैमरे और सख्त चेकिंग बढ़ाई जाए।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें