Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में शिक्षा मेला 2026: छात्रों के लिए बड़ा अवसर, 50+ देशी-विदेशी कॉलेजों की मौजूदगी, टैबलेट और ई-बाइक्स का लकी ड्रा!

मुजफ्फरनगर में शिक्षा मेला 2026: छात्रों के लिए बड़ा अवसर, 50+ देशी-विदेशी कॉलेजों की मौजूदगी, टैबलेट और ई-बाइक्स का लकी ड्रा!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के छात्रों के लिए करियर और उच्च शिक्षा से जुड़े अवसरों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से “आर्यवास इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर–2026” (Aryavaas International Education Fair 2026) का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिक्षा मेला 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को शुभ 11 बजे से शाम 6 बजे तक भोपा रोड पर स्थित होटल पलासा (नाथ फार्म्स के पास) में आयोजित होगा।

CEO ने दी जानकारी

आर्यवास एजुकेशन के फाउंडर एवं CEO आर्यन राज कौशिक ने रामपुर तिराहे के पास आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह मेला छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा।
इसमें भारत और विदेशों के 50 से अधिक प्रतिष्ठित कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटीज की भागीदारी रहेगी। छात्र उच्च शिक्षा, करियर काउंसलिंग और एडमिशन से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

लकी ड्रा में 100 टैबलेट और 15 ई-बाइक्स

आर्यन राज कौशिक ने बताया कि मेले में लकी ड्रा के माध्यम से 100 टैबलेट और 15 ई-बाइक्स (केवल लड़कियों को) का वितरण किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए निःशुल्क रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी की गई है।

मुजफ्फरनगर और आसपास के छात्रों से अपील

आर्यवास एजुकेशन ने मुजफ्फरनगर एवं आसपास के जनपदों के छात्रों से अपील की है कि “वे इस शिक्षा मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।”

चौथी बार आयोजित होगा मेला

आर्यवास एजुकेशन के संस्थापक आर्यन राज कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके शिक्षा संस्थान की तरफ़ से आयोजित होने वाला ये मेला चौथा है। तीन बार पहले भी इस तरह का मेला आयोजित किया जा चुका है, जिनकी सफ़लता के बाद इस बार ये चौथा मेला आयोजित होगा।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगरः NGT के कड़े नियमों की उड़ रही धज्जियां, पॉलिथीन-प्लास्टिक वेस्ट को खुले में ढो रही ट्रेक्टर-ट्रॉलियां

निःशुल्क रजिस्ट्रेशन एवं एंट्री

आर्यन राज कौशिक ने ये भी बताया कि 12वीं और ग्रेजुएट तक के बच्चें इस मेले में शामिल हो सकते हैं। जिनके रजिस्ट्रेशन और एंट्री का कोई शुल्क नहीं होगा। रजिस्ट्रेशन एवं एंट्री एकदम मुफ़्त है।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें