Home » उत्तर प्रदेश » जालौन के NH-27 पर खौफनाक हादसा! तेज ट्रक ने 4 राहगीरों को रौंदा, चालक समेत 3 की मौके पर मौत मची अफरा-तफरी!

जालौन के NH-27 पर खौफनाक हादसा! तेज ट्रक ने 4 राहगीरों को रौंदा, चालक समेत 3 की मौके पर मौत मची अफरा-तफरी!

Facebook
Twitter
WhatsApp

जालौन से दुर्गेश कुशवाहा की रिपोर्ट


उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में शुक्रवार को नेशनल हाईवे 27 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे पैदल चल रहे 4 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया।

हादसे में ट्रक चालक समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया।

टायर फटने से अनियंत्रित हुआ ट्रक

ट्रक नासिक से प्याज लादकर कानपुर की ओर जा रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तेज रफ्तार ट्रक का अचानक टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और पैदल यात्रियों को रौंदते हुए पलट गया।
हादसा एट कोतवाली क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे स्थित जखौली गांव के पास हुआ।

घायल उरई मेडिकल में भर्ती

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया। राहत-बचाव कार्य जारी रहा।

हादसे के बाद झांसी-कानपुर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाकर यातायात बहाल किया।

हाईवे पर लंबा जाम, यात्रियों में हड़कंप

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लगने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई। पुलिस ने जाम खोलने के लिए तेजी से काम किया।

जांच में टायर फटना और तेज रफ्तार मुख्य कारण सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोग हादसे से सहमे हुए हैं। प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में जहरीली हुई फिजा, प्रदूषण स्तर फिर से रेड कैटेगिरी में पहुंचा

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें