Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » डकैती का खुलासा न होने पर भाकियू सेवक का एसएसपी कार्यालय पर धरना! दीपक सोम बोले—’15-20 लाख की बचत लुट गई, किसानों को न्याय दो!’

डकैती का खुलासा न होने पर भाकियू सेवक का एसएसपी कार्यालय पर धरना! दीपक सोम बोले—’15-20 लाख की बचत लुट गई, किसानों को न्याय दो!’

Muzaffarnagar BKU Sevak Dharna on Kurthal Dacoity
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव कुरथल में 23 अक्टूबर की रात हुई तीन घरों में डकैती का मामला अब एसएसपी कार्यालय तक पहुंच गया। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) सेवक के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सोम कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने डकैती का खुलासा न होने पर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

 

डकैती का सुनियोजित प्लान

दीपक सोम ने बताया कि डकैतों ने तीनों घरों में पहले बिजली के कनेक्शन काटे, फिर दरवाजे लॉक कर दिए। यह सुनियोजित तरीके से किया गया हमला था। एक घर में दो लड़कियों की शादी की तैयारी चल रही थी। डकैतों ने सोने-चांदी के जेवर और नगदी लूट ली।

Muzaffarnagar BKU Sevak Dharna on Kurthal Dacoity

किसानों का लाखों का नुकसान

सोम ने कहा कि एक किसान KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) का भुगतान करने के लिए पैसे इकट्ठा कर रहा था। डकैतों ने सारे पैसे ले लिए। कुल नुकसान लाखों रुपये का है। किसान 15-20 लाख रुपये जोड़ने के लिए जीवन भर की मेहनत लगाते हैं।

 

प्रशासन की चुप्पी पर गुस्सा

दीपक सोम ने आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 3 नवंबर को एसएसपी कार्यालय आने की योजना बनी थी। लेकिन अधिकारियों ने जल्द खुलासे का आश्वासन देकर रोक लिया।

आतंकियों का ‘मुजफ्फरनगर कनेक्शन’! बुढ़ाना मदरसे में ली थी आतंकियों ने तालीम, खुफिया विभाग ने खंगाला रिकॉर्ड

एसएसपी कार्यालय पर धरना

आश्वासन टूटने पर सोम ने कार्यकर्ताओं संग धरना शुरू किया। उन्होंने कहा कि एसपी देहात ने आज फिर खुलासे का वादा किया। लेकिन हम एसएसपी संजय कुमार वर्मा से मिलकर ही जाएंगे।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में बच्चा चुराने की कोशिश! मेरठ की संदिग्ध महिला पकड़ी, घंटों करती रही पागल होने का नाटक

 

किसानों की मांगें

भाकियू सेवक ने मांग की कि डकैती का जल्द खुलासा हो। प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए। स्थानीय सुरक्षा बढ़ाई जाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान अब चुप नहीं रहेंगे।

मुजफ्फरनगर में बच्चा चुराने की कोशिश! मेरठ की संदिग्ध महिला पकड़ी, घंटों करती रही पागल होने का नाटक

स्थानीय प्रभाव

कुरथल गांव में डकैती ने किसानों में डर पैदा कर दिया। ग्रामीण इलाकों में रातें असुरक्षित हो गईं। पुलिस ने जांच तेज करने का भरोसा दिया। लेकिन किसान आश्वासनों से तृप्त नहीं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

दिल्ली हमले पर हिंदू युवा वाहिनी का कैंडल मार्च, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे; संदिग्ध मदरसों-मस्जिदों की जांच की मांग

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें