Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » दलित प्रधान ने DM को सौंपी लेखपाल की फोन रिकॉर्डिंग! बंजर भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे की शिकायत

दलित प्रधान ने DM को सौंपी लेखपाल की फोन रिकॉर्डिंग! बंजर भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे की शिकायत

Muzaffarnagar Dalit Pradhan Kaliram Files Encroachment Complaint
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के बूढ़ाना तहसील और भौराकला थाना क्षेत्र के बहरामगढ़ (गफ्फूरगढ़) गांव के दलित प्रधान कलीराम ने बुधवार को DM उमेश कुमार मिश्रा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। कलीराम ने गांव के कुछ दबंगों द्वारा बंजर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई।

 

महीनों से चली आ रही पीड़ा

कलीराम ने बताया कि वह पिछले पांच-छह महीनों से इस मामले में शिकायतें कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। दबंगों ने सरकारी बंजर भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है। यह भूमि गांव के सामूहिक उपयोग के लिए आरक्षित है।

DM ने फोन पर SDM को लगाई लताड़! मकान गिरने के मुआवजे में देरी पर फटकार, ‘देखकर बताता हूं’ कहने पर भड़के

लेखपाल की फोन रिकॉर्डिंग का खुलासा

कलीराम ने डीएम को लेखपाल से हुई फोन रिकॉर्डिंग सौंपी। रिकॉर्डिंग में लेखपाल कलीराम को कहता सुनाई दे रहा है, “तुम्हें जो करना हो कर लो, मैं कुछ नहीं कर सकता।” यह बयान प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है।

कलीराम ने कहा, ‘लेखपाल और दबंगों के सामने वह बेबस और लाचार महसूस कर रहे हैं। दलित प्रधान होने के नाते उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।’ उन्होंने डीएम से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई।

 

डीएम का त्वरित निर्देश

डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने एसडीएम बूढ़ाना को तुरंत जांच करने और कार्रवाई का आदेश दिया।

आतंकियों का ‘मुजफ्फरनगर कनेक्शन’! बुढ़ाना मदरसे में ली थी आतंकियों ने तालीम, खुफिया विभाग ने खंगाला रिकॉर्ड

दलित प्रधान की लड़ाई

कलीराम का मामला दलित समुदाय की लापरवाही के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक बन गया। उन्होंने कहा कि दबंगों का कब्जा गांव की एकता को तोड़ रहा है। डीएम की कार्रवाई से उम्मीद जगी है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर में बच्चा चुराने की कोशिश! मेरठ की संदिग्ध महिला पकड़ी, घंटों करती रही पागल होने का नाटक