Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » दिव्यांग ढाबा मालिक ने बताई ‘460 रुपये के पराठे’ की सच्चाई! बोला, ‘साजिशन किया जा रहा बदनाम’! डीएम से की शिकायत

दिव्यांग ढाबा मालिक ने बताई ‘460 रुपये के पराठे’ की सच्चाई! बोला, ‘साजिशन किया जा रहा बदनाम’! डीएम से की शिकायत

Muzaffarnagar Divyang Dhaba Owner in False ₹460 Bill Row
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के खतौली बाइपास पर प्रिंस ढाबा चलाने वाले 90% दिव्यांग आदिल शुक्रवार को परिजनों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम उमेश कुमार मिश्रा को प्रार्थना-पत्र सौंपा।

 

29 नवंबर की रात का पूरा सच!

आदिल ने बताया कि 29 नवंबर 2025 को रात सवा दस बजे आशु अल्वी (निवासी रथेड़ी) अपने साथी के साथ ढाबे पर खाना खाने आया। कुल बिल 460 रुपये बना, जिसे उसने चुका दिया और चला गया।

Muzaffarnagar Divyang Dhaba Owner in False ₹460 Bill Row

झूठी शिकायत का सनसनीखेज आरोप

आदिल के मुताबिक, आशु अल्वी ने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची। उसने डीएम से शिकायत की कि प्रिंस ढाबे पर उसे एक पराठा 460 रुपये का दिया गया और विरोध करने पर मारपीट-गाली गलौज हुई।

मुजफ्फरनगर में जल समाधि से हड़कंप! तालाब बने सड़क के गंदे पानी में बैठा लोहे की जंजीरों से बंधा विजय हिंदुस्तानी, लहराया तिरंगा

सीसीटीवी ने खोली पोल

आदिल ने मीडिया के सामने पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज दिखाया। वीडियो में आशु अल्वी ढाबे में प्रवेश करता, खाना खाता, बिल चुकाता और बिना किसी विवाद के चला जाता दिख रहा है।

Muzaffarnagar Divyang Dhaba Owner in False ₹460 Bill Row

460 रुपये के बिल का सच?

आदिल ने बिल भी दिखाया। 460 रुपये में पराठा के अलावा चना-दाल, सलाद और अन्य सामग्री शामिल थी। उसने कहा, “बदनाम करने के लिए झूठ बोला जा रहा है।”

 

कानूनी ठेका और नियमों का पालन

आदिल का ढाबा उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग लखनऊ से आवंटित ठेके पर चल रहा है। वह सभी नियमों का पालन कर रहा है। उसने कहा, “मैं दिव्यांग हूं, मेहनत से रोजी चला रहा हूं। मुझे साजिश से निशाना बनाया जा रहा है।”

मुजफ्फरनगर: भर्ती परीक्षा की कॉपियों को कूड़ा गाड़ी में ढोने की कोशिश! DM भड़के, जिम्मेदारों को हड़काया

डीएम से गुहार

आदिल ने डीएम से निष्पक्ष जांच और आरोपी आशु अल्वी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उसने कहा, “मेरी मेहनत की कमाई और सम्मान दांव पर है।”

 

प्रशासन की चुप्पी

डीएम कार्यालय ने शिकायत स्वीकार कर ली है। अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। लेकिन वीडियो वायरल होने से मामला तूल पकड़ रहा है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर: 6 चीनी मिलों पर एक साथ छापा, शीरा टैंकों से सैंपल जब्त, ANPR कैमरे भी चेक!

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें