Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » DM ने फोन पर SDM को लगाई लताड़! मकान गिरने के मुआवजे में देरी पर फटकार, ‘देखकर बताता हूं’ कहने पर भड़के

DM ने फोन पर SDM को लगाई लताड़! मकान गिरने के मुआवजे में देरी पर फटकार, ‘देखकर बताता हूं’ कहने पर भड़के

Muzaffarnagar DM Reprimands SDM Over House Collapse Aid
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के सदर तहसील के ब्लॉक पुरकाजी के भूराहेड़ी गांव निवासी सतीश कुमार बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनका मकान भारी बारिश के कारण 10 सितंबर 2025 की रात गिर गया था।

घटना की सूचना पर पुलिस, तहसील से कानूनगो और लेखपाल ने जांच की। उन्होंने रिपोर्ट शासन को भेजने का दावा किया था, लेकिन मुआवजा अब तक नहीं मिला।

 

दिल्ली हमले पर हिंदू युवा वाहिनी का कैंडल मार्च, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे; संदिग्ध मदरसों-मस्जिदों की जांच की मांग

 

परिवार की बेबसी

सतीश की पत्नी शालू ने कई बार शिकायत की, लेकिन चक्कर काटने के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। परिवार ने कहा, “हम गरीब हैं, मकान गिरने से बेघर हो गए।” भूराहेड़ी जिले का सबसे आखिरी गांव है। यह उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित है। सदर तहसील से दूरी करीब 40 किमी है।

Muzaffarnagar DM Reprimands SDM Over House Collapse Aid

 

ग्रामीणों को शिकायत के लिए यह लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। सतीश ने कहा, “हमारी आवाज मुख्यालय तक पहुंच ही नहीं पाती।” 

 

मुजफ्फरनगर में बच्चा चुराने की कोशिश! मेरठ की संदिग्ध महिला पकड़ी, घंटों करती रही पागल होने का नाटक

 

डीएम की फोन पर फटकार

सतीश की शिकायत सुनकर डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने तुरंत एसडीएम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी को फोन किया। उन्होंने मामले की जानकारी मांगी।

 

एसडीएम ने ‘देखकर बताता हूं‘ कहा। इससे डीएम भड़क गए। उन्होंने हीलाहवाली और असंतोषजनक जवाब पर एसडीएम को खूब फटकार लगाई।

 

कार्रवाई का आदेश

डीएम ने तत्काल समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया। लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी जारी किया।

 

आतंकियों का ‘मुजफ्फरनगर कनेक्शन’! बुढ़ाना मदरसे में ली थी आतंकियों ने तालीम, खुफिया विभाग ने खंगाला रिकॉर्ड

 

उन्होंने कहा, “ग्रामीणों की पीड़ा को हल्के में न लें। मुआवजा जल्द दिलवाएं।”

 

ग्रामीणों की उम्मीद

सतीश ने डीएम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “अब उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।” भूराहेड़ी जैसे दुर्गम गांवों में सेवाओं की कमी आम है। डीएम की फटकार ने अधिकारियों को सतर्क किया, लेकिन ग्रामीणों को त्वरित न्याय चाहिए।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web