Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » UP: मुजफ्फरनगर में किसान का अपहरण, 10 लाख के लिए 8 घंटे बंधक, फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा

UP: मुजफ्फरनगर में किसान का अपहरण, 10 लाख के लिए 8 घंटे बंधक,  फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा

Muzaffarnagar Farmer Kidnapped for Rs 10 Lakh Ransom in Janasath
Facebook
Twitter
WhatsApp

तालड़ा गांव में सनसनीखेज अपहरण,  किसान को गन्ने के खेत में बंधक बनाया, बदमाशों ने किसान के फोन से बेटे को धमकाया, पुलिस गंभीरता के साथ जांच में जुटी


 

  • ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र के तालड़ा गांव में एक किसान का अपहरण और 10 लाख की फिरौती की मांग ने इलाके में दहशत फैला दी। शुक्रवार सुबह 11 बजे खेत से लौट रहे अरुण कुमार (पुत्र मदनलाल) को दो अज्ञात बदमाशों ने चेहरे पर कपड़ा बांधे रोका।

हथियार दिखाकर उन्हें गन्ने के खेत में ले गए और 8 घंटे बंधक रखा। बदमाशों ने अरुण के फोन से बेटे मयंक को कॉल कर 10 लाख की फिरौती मांगी। रकम मिलने के बाद बदमाशों ने अरुण को रात में छोड़ा और फरार हो गए।

Muzaffarnagar Farmer Kidnapped for Rs 10 Lakh Ransom in Janasath

फिरौती की मांग पर परिवार में कोहराम

अरुण के बेटे मयंक को बदमाशों का फोन आया, जिसमें 10 लाख की मांग की गई। परिवार ने डर के मारे रकम दी। बदमाशों के से छूटने के बाद अरुण थाने पहुंचे और तहरीर दी।

मुजफ्फरनगर का ‘शिकायतबाज’ पदम सिंह: 32 साल और 7680 शिकायती-पत्र! एक आदमी की जिद ने हिलाया हुआ है पूरा सिस्टम!


जानसठ पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और अपहरणकारियों की तलाश शुरू कर दी।

SP देहात आदित्य बंसल ने कहा, “सूचना मिली कि किसान का अपहरण हुआ। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की। हर पहलू से गहन जांच हो रही है।”

 

Muzaffarnagar Farmer Kidnapped for Rs 10 Lakh Ransom in Janasath

हथियारों से धमकी, 8 घंटे का बंधक काल

बदमाशों ने अरुण को गन्ने के खेत में बांधा। फोन पर मयंक को धमकाया, “रकम न दी तो किसान को मार देंगे।” परिवार ने तुरंत फिरौती दी।

रात में अरुण को छोड़ दिया। यह घटना स्थानीय किसानों में भय पैदा कर रही है। ग्रामीणों ने कहा, “किसान खेतों में असुरक्षित हैं।”

Muzaffarnagar Farmer Kidnapped for Rs 10 Lakh Ransom in Janasath

अपहरणकारियों पर निशाना, इलाके में सतर्कता

जानसठ पुलिस ने अपहरणकारियों की तलाश तेज कर दी। इलाके में पुलिस तैनाती बढ़ाई गई। तालड़ा गांव में दहशत का माहौल है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें