Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » ‘द एसडी पब्लिक स्कूल’ का 8वां स्थापना दिवस ‘धरा: सृजन, विनाश और आशा की कथा’ के साथ आयोजित, टॉपर्स किए गए सम्मानित, VR लैब का उद्घाटन

‘द एसडी पब्लिक स्कूल’ का 8वां स्थापना दिवस ‘धरा: सृजन, विनाश और आशा की कथा’ के साथ आयोजित, टॉपर्स किए गए सम्मानित, VR लैब का उद्घाटन

Muzaffarnagar The SD School 8th Foundation Day: VR Lab, JEE-NEET Toppers
Facebook
Twitter
WhatsApp

प्रकृति के सृजन-संरक्षण की प्रेरणा से सजा समारोह! 99.9% अंक वाले टॉपर्स से लेकर AI-VR तकनीक तक ने विद्यार्थियों के भविष्य को दी नई उड़ान


 

मुजफ्फरनगर के द्वारिका सिटी (जानसठ रोड) स्थित ‘द एसडी पब्लिक स्कूल’ ने 8वां स्थापना दिवस ‘धरा: सृजन, विनाश और आशा की कथा’ थीम के साथ अत्यंत उल्लास और गरिमा के साथ मनाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समस्त जनमानस को यह संदेश देना था कि ‘प्रकृति हर स्वरूप में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। हमें इसके संरक्षण और संवर्धन के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए।’

Muzaffarnagar The SD School 8th Foundation Day: VR Lab, JEE-NEET Toppers

मुख्य अतिथि और गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा सांसद हरेंद्र मलिक (मुजफ्फरनगर) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में विद्यालय सचिव आकाश कुमार,  सपना कुमार, निरंकार स्वरूप, अमित स्वरूप, विद्यालय निर्देशिका चंचल सक्सेना और द एसडी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या भारती तिवारी शामिल रहीं। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया गया।


मुजफ्फरनगर में ‘चाकू वाली हसीना’! चाकू लहराती शहर में घूम रही नकाबपोश युवती, वीडियो वायरल


दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और संस्थापकों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने ‘विघ्नहर्ता गणेश वंदना’ की ओजपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने पूरे वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।

इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी रचनात्मक ऊर्जा और भाव संवेदनशील दृष्टिकोण ने सभी को प्रभावित किया।

Muzaffarnagar The SD School 8th Foundation Day: VR Lab, JEE-NEET Toppers

प्रधानाचार्या का स्वागत भाषण और वार्षिक प्रतिवेदन

विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम माहना ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने विद्यालय सचिव आकाश कुमार और निर्देशिका चंचल सक्सेना द्वारा समय-समय पर दिए गए मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उन्होंने सत्र 2024-25 की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का विस्तृत उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, “इस वर्ष विद्यालय ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। द एसडी विद्यालय केवल उपलब्धियों का नहीं, बल्कि सीखने और सृजन की उस यात्रा का प्रतीक है जो हर दिन नई आशा के साथ आगे बढ़ती है।” 


पुलिस ने स्कूटी का काटा ‘20 लाख’ का चालान! वायरल होते ही मचा हड़कंप, एसपी ने मानी ‘तकनीकी गलती’!


शैक्षणिक उत्कृष्टता: कक्षावार टॉपर्स का सम्मान

सत्र 2024-25 में शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित विद्यार्थियों को एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया: 

  • कक्षा I A: अवधी जैन – 99.90% 
  • कक्षा II B: अग्रिमा सैनी – 99.19% 
  • कक्षा III A: भावी गर्ग – 99.50% 
  • कक्षा IV D: परिभाषा जैन – 99.40% 
  • कक्षा IV D: रुहानी जलोत्रा – 99.40% 
  • कक्षा V B: यशस्वी मदान – 99.17% 
  • कक्षा VI F:  ध्रुवी जैन – 98.50% 
  • कक्षा VI B: श्रेया सिंह – 98.50% 
  • कक्षा VII A: दिव्यांश सिंह – 97.91% 
  • कक्षा VIII B: नविका कुच्छल – 98.83% 
  • कक्षा IX A: तरू गुप्ता – 98% 
  • कक्षा IX C: अर्णव सैनी – 98% 
  • कक्षा X A: अर्णव त्यागी – 99.40% 
  • कक्षा XI A1: अंश मित्तल – 97.40% 
  • कक्षा XI D: पूर्वा – 93.50% 
  • कक्षा XI C1: नैतिक वर्मा – 87.30% 
  • कक्षा XII (कॉमर्स): राधा तायल – 97.40% 
  • कक्षा XII (विज्ञान): शिवांगी गर्ग – 95% 
  • कक्षा XII (ह्यूमैनिटीज): प्रियांशी चौधरी – 91%

 

इसके अलावा, विभिन्न शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों के आधार पर  अंश मित्तल और भव्या राजवंशी को श्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में सम्मानित किया गया।

Muzaffarnagar The SD School 8th Foundation Day: VR Lab, JEE-NEET Toppers

पूर्व छात्रों का गौरव: JEE और NEET में शानदार प्रदर्शन

विद्यालय के पूर्व छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाया:

  • शिवांगी गर्ग – JEE 2025 में 99.6% 
  • अनुभव सिंह – NEET में 99.68% 
  • अनुभव कृष्णा – NEET में 98.89% 
  • अनुराग कुशवाहा – NEET में 98.28% 

मुजफ्फरनगर: पूर्व विधायक शाहनवाज का बेटा अब्दुल आहद गिरफ्तार, पिता को ‘कनेक्ट’ रखने की कोशिश में फंसा, पढ़िए पूरा मामला


खेल और नवाचार में उल्लेखनीय उपलब्धियां

  • वरुणिका चौधरी ने 13th South Asia Hakuakai Karate Championship में 40 किलो वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
  • कक्षा 8 के अचिन्त्य मिश्रा ने INSPIRE MANAK AWARD में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर नवाचार का परिचय दिया।
  • बॉयज़ बैडमिंटन टीम (सांई बालियान, विवान गौतम, उदय शर्मा) ने CBSE क्लस्टर XIX नॉर्थ ज़ोन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025** में तृतीय स्थान हासिल किया।

Muzaffarnagar The SD School 8th Foundation Day: VR Lab, JEE-NEET Toppers

ऐतिहासिक कदम: वर्चुअल रियलिटी (VR) लैब का शुभारंभ

विद्यालय ने इस वर्ष वर्चुअल रियलिटी (VR) लैब का शुभारंभ किया। यह शिक्षा को नई परिभाषा देता है। छात्रों को AI, 3D Exploration और अनुभवात्मक सीखने के अवसर मिल रहे हैं। यह तकनीकी नवाचार विद्यालय को क्षेत्र में अग्रणी बना रहा है।

 

मुख्य अतिथि का प्रेरक उद्बोधन

मुख्य अतिथि हरेंद्र मलिक ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा, 

“द एसडी पब्लिक स्कूल वह पावन स्थल है जहां विद्यार्थियों में ज्ञान ही नहीं, बल्कि सोचने, सृजन करने और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की भावना जागृत की जाती है। प्रिय विद्यार्थियों, आप इस देश का भविष्य हैं। आपका लक्ष्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि अच्छे संस्कारों, सकारात्मक सोच और अनुशासन से स्वयं को एक श्रेष्ठ नागरिक बनाना होना चाहिए।” 


मुजफ्फरनगरः सलेमपुर फायरिंग कांड के बदमाशों का एनकाउंटर! कई किमी तीन पहियो पर दौड़ाई थार!


समापन और धन्यवाद

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव आकाश कुमार ने अभिभावकों को बच्चों को प्रोत्साहित करने में अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, “कार्यक्रम की सफलता में सभी का सहयोग सराहनीय रहा।”

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web