Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » UP: मुजफ्फरनगर में गैस सिलेंडर फटने से मकान में लगी भीषण आग, महिला समेत तीन लोगों की मौत, बचाने वाला बुरी तरह झुलसा

UP: मुजफ्फरनगर में गैस सिलेंडर फटने से मकान में लगी भीषण आग, महिला समेत तीन लोगों की मौत, बचाने वाला बुरी तरह झुलसा

Facebook
Twitter
WhatsApp

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की पॉश वसुंधरा रेजिडेंसी कॉलोनी के एक मकान में सोमवार शाम आग भड़क उठी.

एलपीजी सिलेंडर फटने से दो जोरदार धमाके हुए, जिसमें झुलसने से दो पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

शामली का रहने वाला था परिवार

पुलिस के मुताबिक, पड़ोसी ज़िला शामली निवासी दो भाई अमित गौर (50), नितिन गौर (45) और मां सुशीला (68) यहां किराए पर रह रहे थे. शाम करीब 5 बजे आग लगी और एक के बाद एक करके दो ब्लास्ट हुए.

सेकेंड फ्लोर पर लगी आग

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया, “कंट्रोल रुम की मदद से वसुंधरा रेजिडेंसी के फेस थर्ड में एक मकान के सेकंड फ्लोर पर लगने की सूचना मिली थी. दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया.”

उन्होंने कहा, “कमरे के अंदर तीन लोगों की डेड बॉबी झुलसी हुई मिली, जिनमें एक महिला है और दो पुरुष. बचाने के
लिए मदद को आए एक अन्य व्यक्ति भी झुलस गया. जिसे अस्पताल भेजा गया है.”

दो सिलेंडरों के अवशेष मिले

एसपी सिटी ने बताया, “अभी तक की जानकारी से पता चला है कि आग गैस सिलेंडर की वजह से लगी. मौके पर दो फटे गैस सिलेंडर और स्टोव मिला है. संभावना है कि उनकी वजह से ही आग लगी हो.”

उन्होंने बताया, “फिलहाल तीनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. दमकल विभाग और पुलिस की टीम मिलकर जांच कर रही है और आग की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है.

दहल उठा इलाका

पड़ोसी चश्मदीद अनुराग ने बताया, “आग लगते ही दो ब्लास्ट हुए. उस वक्त हम अपने घर पर ही थे. पूरा इलाका दहल गया था. हम दौड़कर यहां पहुंचे तो भीषण आग लगी थी. हमने ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया.”

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें