Home » Blog » भारत-न्यूजीलैंड FTA से व्यापार-निवेश को बूस्ट: पीयूष गोयल ने PM लक्सन से मुलाकात में कहा, ‘नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे साझेदारी’

भारत-न्यूजीलैंड FTA से व्यापार-निवेश को बूस्ट: पीयूष गोयल ने PM लक्सन से मुलाकात में कहा, ‘नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे साझेदारी’

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफन लक्सन और व्यापार मंत्री टॉड मैक्ले से अपनी मुलाकात को “उत्कृष्ट” बताते हुए कहा कि चल रही FTA वार्ता से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और नवाचार बढ़ेगा। गोयल ने एक्स पर पोस्ट किया, “भारत-न्यूजीलैंड एफटीए से व्यापार, निवेश और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। हमारी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इरादे से उत्साहित हैं।”

मुजफ्फरनगरः आबकारी टीम ने खंगाल डाला शुक्रतीर्थ का गंगा खादर इलाका, ताबड़तोड़ दबिशों से बिल में घुसे शराब माफिया

मुलाकात न्यूजीलैंड के भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में हुई। गोयल ने कहा, “मैंने PM मोदी के भारत-न्यूजीलैंड साझेदारी मजबूत करने के विजन पर चर्चा की। एक फेयर और बैलेंस्ड FTA नए अवसर पैदा करेगा।” उन्होंने भारतीय डायस्पोरा के योगदान की सराहना की, जो आर्थिक-सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत कर रहा है।

गोयल ने कहा, “हम लगातार डायरेक्ट-इनडायरेक्ट टैक्स कम कर रहे हैं। छोटी गलतियों पर क्रिमिनलाइजेशन खत्म हो गया। भारत को आकर्षक निवेश गंतव्य बनाने का प्रयास है।” FTA पर उन्होंने जोर दिया, “यह न केवल द्विपक्षीय संबंध मजबूत करेगा, बल्कि विश्व को संदेश देगा कि भारत-न्यूजीलैंड करीब आ गए। दोनों के लिए इंक्लूसिव-सस्टेनेबल डेवलपमेंट महत्वपूर्ण है।”

छत्तीसगढ़ रेल हादसा: बिलासपुर के लालखदान में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, 4 मौतें, दर्जन भर घायल, रूट पर ट्रेनें डायवर्ट

द्विपक्षीय व्यापार 2024 में 2.5 बिलियन USD रहा। FTA वार्ता 2023 से चल रही है, जिसमें कृषि, डेयरी और डिजिटल ट्रेड पर फोकस है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web