Home » राजकाज » ‘मेरी जान पर खतरा, हत्या भी करा सकते हैं’, तेजप्रताप यादव को Y+ सुरक्षा, तेजस्वी पर ‘बच्चा’ तंज जारी

‘मेरी जान पर खतरा, हत्या भी करा सकते हैं’, तेजप्रताप यादव को Y+ सुरक्षा, तेजस्वी पर ‘बच्चा’ तंज जारी

Facebook
Twitter
WhatsApp

पटना.  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग से पहले जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार तेजप्रताप यादव को Y+ सुरक्षा दे दी गई है। तेजप्रताप ने इसे लेकर कहा, “मेरी जान को खतरा है, दुश्मन मेरी हत्या करा सकते हैं।” उन्होंने दावा किया कि वे चुनाव प्रचार के लिए कई सीटों पर जा रहे हैं और जनशक्ति जनता दल के सभी उम्मीदवार जीत रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस: CM धामी ने PM मोदी के नेतृत्व को सराहा, ‘आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरणा’; शिवराज चौहान ने दी बधा

तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामना दी, लेकिन कहा, “उनका उज्ज्वल भविष्य, उन्नति और आशीर्वाद की कामना।” दोनों भाइयों के बीच तनाव जारी है।

मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग की छापेमारी से हड़कंप, टीम ने मॉडल शॉप्स खंगाली

तेजप्रताप ने तेजस्वी को ‘बच्चा’ कहा, “वे अभी बच्चे हैं, चुनाव के बाद झुनझुना थमा देंगे।” तेजस्वी ने राघोपुर में तेजप्रताप के खिलाफ राजद उम्मीदवार उतारा, जिसका जवाब तेजप्रताप ने प्रचार से दिया।

तेजप्रताप ने कहा, “मुझे साजिश के तहत राजद और परिवार से निकाला गया। जनता ही मेरी पार्टी है। महुआ में जनता ने मुझे चुना, क्योंकि मैंने क्षेत्र के लिए काम किया।” पहले चरण की 64.66% रिकॉर्ड वोटिंग के बाद दूसरे चरण में तनाव बढ़ गया है। परिणाम 14 नवंबर को।

 

 

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web
ALSO READ THIS :  बिहार चुनाव: गया शहर में सरकार ने कोई काम नहीं किया, जनता विकास चाहती है: धीरेंद्र अग्रवाल का जन सुराज का दावा

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें