वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि उनके आदेश पर अमेरिकी सेना (US Military) ने दो हफ्तों के अंदर दूसरी बार वेनेजुएला (Venezuela) से निकली एक कथित ड्रग बोट (Drug Boat) पर हमला किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र (International Waters) में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रंप ने इन्हें ‘नार्को-टेररिस्ट’ (Narco-Terrorists) करार दिया।
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज सुबह, मेरे निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने साउथकॉम (SOUTHCOM) के क्षेत्र में पहचाने गए बेहद हिंसक ड्रग तस्करी कार्टेल (Drug Trafficking Cartels) और नार्कोटेररिस्ट्स के खिलाफ दूसरा काइनेटिक स्ट्राइक (Kinetic Strike) किया।” उन्होंने आगे कहा कि ये कार्टेल अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security), विदेश नीति (Foreign Policy) और महत्वपूर्ण हितों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं।
ट्रंप की पोस्ट में एक ‘अनक्लासीफाइड’ (Unclassified) वीडियो भी संलग्न था, जिसमें एक जहाज पर अज्ञात जलक्षेत्र में आग लगते हुए दिखाई दिया। यह हमला ड्रग्स के खिलाफ अमेरिका की आक्रामक कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें फेंटेनिल (Fentanyl) जैसी घातक दवाओं को रोकना प्रमुख लक्ष्य है।
पहला हमला: 11 की मौत
इससे पहले 2 सितंबर को ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में वेनेजुएला से कथित तौर पर ड्रग्स ले जाते एक जहाज पर अमेरिकी सैन्य हमले का आदेश दिया था। इस हमले में 11 लोग मारे गए थे, जिन्हें ट्रंप ने ‘ट्रेन डे अरागुआ (Tren de Aragua – TDA)’ गैंग के सदस्य बताया था। TDA को अमेरिका ने फरवरी में विदेशी आतंकवादी संगठन (Foreign Terrorist Organization) घोषित किया है।
सिनेमाघरों में ‘मिराय’ की धमक, ‘लोका’ की कमाई बरकरार, देखें कौन सी फिल्म रही अव्वल
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो (Nicolas Maduro) ने पहले हमले की कड़ी निंदा की थी और इसे ‘गैरकानूनी’ (Illegal) करार दिया था। सिन्हुआ एजेंसी (Xinhua Agency) के अनुसार, मादुरो ने वाशिंगटन पर अपने शासन को उखाड़ फेंकने के बहाने मादक पदार्थों की तस्करी (Drug Trafficking) के झूठे दावे गढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि वेनेजुएला कोका की खेती (Coca Cultivation) और कोकीन उत्पादन (Cocaine Production) से पूरी तरह मुक्त है।
मादुरो की ताजा प्रतिक्रिया
मादुरो ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वाशिंगटन ने अमेरिका और वेनेजुएला के बीच संचार के सभी माध्यम तोड़ दिए हैं। उन्होंने इस रुकावट के लिए वाशिंगटन की ‘धमकियों और ब्लैकमेल’ (Threats and Blackmail) को जिम्मेदार ठहराया। मादुरो ने दावा किया कि अमेरिकी उकसावों (Provocations) के बावजूद वेनेजुएला ‘शांति बनाए रखने’ में सफल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि वेनेजुएला राजनीतिक, कूटनीतिक (Diplomatic) और संभावित सैन्य आक्रमण (Military Invasion) से अपनी रक्षा करने के वैध अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है। वेनेजुएला पक्ष ने अभी तक दूसरे हमले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
अमेरिकी कार्रवाई पर विवाद
ट्रंप प्रशासन ने इन हमलों को आत्मरक्षा (Self-Defense) का हवाला देकर जायज ठहराया है, लेकिन कई अमेरिकी विधायक और कानूनी विशेषज्ञों ने इसे कार्यकारी अधिकारों का दुरुपयोग (Executive Overreach) बताया है। पहले हमले में भी सबूतों की कमी पर सवाल उठे थे, जहां ट्रंप ने दावा किया था कि नाव पर सफेद थैलियां (White Bags) भरी हुई थीं।
ट्रंप ने हाल ही में ड्रग कार्टेल्स को विदेशी आतंकवादी संगठनों के समकक्ष रखा है, जिससे घातक सैन्य बल (Lethal Force) का इस्तेमाल आसान हो गया है। वेनेजुएला ने मादुरो की गिरफ्तारी के लिए 50 मिलियन डॉलर का इनाम (Bounty) बढ़ाने और कार्टेल ऑफ द सन्स (Cartel of the Suns) पर आरोपों को खारिज किया है।