Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर रेहड़े-पटरी वालों का ‘तांड़व’! फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में ‘महाभारत’, Video वायरल

मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर रेहड़े-पटरी वालों का ‘तांड़व’! फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में ‘महाभारत’, Video वायरल

Muzaffarnagar Shiv Chowk Clash: Street Vendors Brawl Over Space
Facebook
Twitter
WhatsApp

शिव चौक पर ठेले और फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दुकानदारों ने बीच सड़क घेर ली। पुलिस की समझाइश पर भी नहीं माने। वीडियो वायरल, हंगामा मचा।


 

मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर 15 की देर शाम ठेले लगाने का विवाद भड़क उठा। दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दुकानदारों ने फड़ लगाकर सड़क घेर ली। लगाने के लिए सड़क घेरने की कोशिश की तो दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर जॉनी-दुश्मन की मांनिद टूट पड़े। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ों की बरसात हुई।

Muzaffarnagar Shiv Chowk Clash: Street Vendors Brawl Over Space

पुलिस की समझाइश, फिर भी जिद

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। लेकिन दुकानदार नहीं माने। ठेले और फड़ लगाने की जिद पर दोनों ही पक्ष अड़े रहे। शिव चौक से हनुमान चौक तक सड़क पर फड़ लगाकर बैठ गए। सड़क बाजार बन गया।

मुजफ्फरनगर पुलिस की लूटरों से मुठभेड़, घटना के महज 12 घंटे के अंदर धर दबोचे दो शातिर, गोली लगने से एक घायल

दीपावली से पहले हंगामा

दीपावली से तीन दिन पहले यह हंगामा मचा। छोटे व्यापारी जगह कब्जाने को आतुर थे। फड़ लगाने को लेकर आपस में भिड़ गए। सड़क पर जाम लग गया। लोग परेशान हो गए।

Muzaffarnagar Shiv Chowk Clash: Street Vendors Brawl Over Space

वीडियो वायरल, सनसनी

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दुकानदारों की जमकर धुनाई दिख रही है। लोग वीडियो देखकर हैरान हैं।

भविष्य की चिंता

दीपावली नजदीक है। छोटे व्यापारियों का हंगामा बढ़ सकता है। पुलिस ने निगरानी बढ़ाई। जगह कब्जाने की कोशिश पर रोक लगेगी।

 

हर साल का ड्रामा

ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। हर साल छोटे व्यापारी ठेला और फड़ लगाने को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा शहर कोतवाली की आबकारी पुलिस चौकी के जवानों को मशक्कत करनी पड़ती है। पल-पल की निगरानी के बाद भी ये लोग आपस में भिड़ जाते हैं।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर कचहरी में दो पक्षों की जमकर मारपीट! मियां-बीवी के विवाद में 8 घायल, ‘महाभारत’ का Live Video वायरल

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें