Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर के दूधली में चकबंदी को लेकर कलेक्ट्रेट पर ज़ोरदार धरना–प्रदर्शन, नक्शा 23 रद्द करने पर अड़े किसान!

मुजफ्फरनगर के दूधली में चकबंदी को लेकर कलेक्ट्रेट पर ज़ोरदार धरना–प्रदर्शन, नक्शा 23 रद्द करने पर अड़े किसान!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दूधली में चकबंदी में गड़बड़ी को लेकर चकबंदी कार्यालय के बाहर ग्रामीण धरने पर बैठे। नक्शा 23 रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों ने कहा कि 90% गांववासी इससे असंतुष्ट हैं।

किसानों की आपत्तियां

ज़िला कलेक्ट्रेट पर धरनारत किसान मजदूर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष बिल्लू राणा ने बताया कि नक्शा 23 में हवाई चक काटे गए। जमीन की वैल्यू सही नहीं लगाई गई। एक-एक किसान के 5-6 चक बंटे, जिससे संतुष्टि नामुमकिन।

विधवा महिला का आरोप

दूधली निवासी विधवा ममतेश पत्नी स्व. मुकेश ने अधिकारियों पर साठगांठ का इल्जाम लगाया। बोलीं, “मेरी 8 बीघा मूलजोत काली सड़क वाली जमीन पर प्रधान का चक काटा गया। हवाई चक दे दिया।”

प्रधान की काली नजर

ममतेश ने दावा किया कि ग्राम प्रधान उनकी जमीन पर मैरिज हॉल बनाना चाहते हैं। छोटे बच्चों के पालन-पोषण के लिए यह एकमात्र सहारा। उन्होंने गुहार लगाई, “मैं अपनी जमीन किसी को नहीं दूंगी।”

चेतावनी और मांग

बिल्लू राणा ने चेतावनी दी कि नक्शा 23 रद्द न हुआ तो धरना जारी रहेगा। दोबारा चकबंदी प्रक्रिया शुरू हो। अधिकारी किसानों को आपत्ति दर्ज करने को कह रहे, जिससे लंबी कानूनी लड़ाई शुरू हो जाएगी।

प्रशासन की चुप्पी

चकबंदी कार्यालय पर तनाव व्याप्त। ग्रामीण न्याय की मांग कर रहे। ब्लॉक प्रशासन ने अभी कोई बयान नहीं दिया। किसान संगठन ने दोबारा चकबंदी की मांग दोहराई।