Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में करंट लगने से दो बहनों की मौत, गर्म पानी की बिजली रॉड बनी काल

मुजफ्फरनगर में करंट लगने से दो बहनों की मौत, गर्म पानी की बिजली रॉड बनी काल

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी रामपुरी में बुधवार सुबह दिन निकलते ही दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गर्म पानी करने के लिए बिजली की रॉड लगाते समय बड़ी बहन निधि (21) को करंट लग गया।

छोटी बहन लक्ष्मी (14) बचाने दौड़ी, लेकिन उसे भी करंट ने चपेट में ले लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई।

ठंड में गर्म पानी की तैयारी बनी मौत

ये सुबह करीब साढ़े सात बजे की घटना है। ठंड में नहाने के लिए बड़ी बहन निधि पानी गर्म करने बाल्टी में बिजली की रॉड डाल रही थी। उसी दौरान अचानक करंट लगा और वह गिर पड़ी।

छोटी बहन लक्ष्मी ने बड़ी बहन निधि को बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट की चपेट में दोनों आ गईं। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

परिवार में मातम, अंतिम संस्कार जल्दी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल मौके पर पहुंचे। लेकिन उससे पहले ही परिजनों ने दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया।

परिजनों ने किसी कार्रवाई से इनकार किया। पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक अंतिम संस्कार हो चुका था।

बिजली की लापरवाही पर सवाल

यह हादसा बिजली की रॉड के गलत इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों की अनदेखी का नतीजा है। ठंड में लोग गर्म पानी के लिए ऐसी रॉड का सहारा लेते हैं, लेकिन यह जानलेवा साबित हो रही है।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में प्रदूषण विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई पेपर मिलों पर छापा, RDF ट्रकों से सैंपल जब्त

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें